हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का बेटा एक साल का हो गया है.
05 अक्टूबर को सपना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है.
सपना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी.
सपना ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'मेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे शेर Porus.
बैकग्राउंड में सपना के पति वीर साहू का वॉयस ओवर सुना जा सकता है जिसमें बेहद खूबसूरत शब्दों का चयन किया गया है.
वीडियो में वॉयस ओवर में कहा, 'जब-जब कोई विशेष आत्मा इस धरती पर आई है, उसने खलबली मचाई है. मुझे यकीन है तू आम नहीं है, तू आम घर में है.
वीडियो में यह भी कहा गया है कि तू उस कौम का हिस्सा है, जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा है. इसलिए तेरा नाम 'पोरस' है.
इससे पहले सपना ने कहा था 'मेरा बच्चा बहुत शांत है, शैतानी नहीं करता. वो मुझे शांति से काम करने देता है.''
सपना ने कहा था, 'मैं चाहती हूं कि वो एक स्पॉटलाइट फ्री जिंदगी जिए.'