हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं.
सपना अक्सर तस्वीरें और अपनी रूटीन लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस को देती हैं.
Pic credit: itssapnachoudhary
इस दौरान सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में सपना चौधरी देसी स्टाइल से अलग, वेस्टर्न स्टाइल में डांस करते नजर आ रही हैं.
Video credit: itssapnachoudharyसमंदर किनारें बेहतरीन पोज देते हुए सपना का सिजलिंग लुक फैंस के मन को भा रहा है.
Pic credit: itssapnachoudharyतस्वीरों में देखा जा सकता है हरियाणवी डांसर फ्लोरल प्रिंट वाला कोल्ड शोल्डर वन पीस पहने हुई हैं.
Pic credit: itssapnachoudhary
सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में भी बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली, जिसके बाद उन्होंने काफी शोहरत हासिल की.
फिलहाल सपना इस वक्त अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं.