जब सपना ने कहा- इश्क अधूरा है तो अधूरा ही सही

By: Pooja Saha Pic Credit: itsapnachoudhary instagram 21st August 2021

हरियाणा की फेमस डांसर हैं सपना चौधरी. 

सपना सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. 

सपना को डांसिंग के साथ एक्टिंग का भी शौक है.

इसके चलते सपना इंस्टाग्राम पर कई शॉर्ट वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

इस वीडियो में सपना कहती हैं इश्क अधूरा है तो अधूरा ही सही... अगर पूरा हो जाएगा तो झाड़ू पोछा करवाएगा.

इससे पहले भी सपना ऐसे कई फनी रील्स शेयर अर चुकी हैं.

हाल ही में सपना ने अपने एक अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'गुर्शल' का ट्रेलर शेयर किया है. 

इस वीडियो में आपको सपना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. 

बता दें कि सपना के इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...