सपना चौधरी इन दिनों अस्पताल में एडमिट हैं.
Pic credit: itssapnachoudharyदरअसल, कुछ दिनों पहले सपना मध्य प्रदेश स्थित सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक लाइव शो के लिए गई थीं.
Pic credit: itssapnachoudharyवहां 'दिल्ली की गर्मी' गाने पर डांस करने के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई.
Pic credit: itssapnachoudharyरात लगभग डेढ़ बजे उन्हें संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में एडमिट करवाया गया.
Pic credit: itssapnachoudharyहरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी की तबीयत अब पहले से ठीक है.
Pic credit: itssapnachoudharyसपना ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को हेल्थ अपडेट दिया है.
Pic credit: itssapnachoudharyअस्पताल में सपना एक महिला का सहारा लेकर चलती नजर आ रही हैं.
Video credit: itssapnachoudhary
सपना ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'अब मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप सब की दुआओं का बहुत धन्यवाद...जल्दी मिलते हैं स्टेज पर.'
उनकी इस पोस्ट पर सपना के फैन्स ने उनकी तबीयत पर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द घर लौटने की दुआ की है.