सपना चौधरी अपने देसी हरियाणवी डांस से सबको अपना फैन बना लेती हैं.
अपने लटके-झटके, ठुमकों से सपना महफिल लूटती आईं हैं.
सपना के डांस के चर्चे पूरे देश में हैं, खास कर यूपी, बिहार, हरियाणा की पब्लिक तो सपना की दीवानी है.
सपना अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपने लाइव कॉन्सर्ट, डांस की कई वीडियो शेयर करती हैं.
इसी बीच सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर धमाकेदार स्टेज डांस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में सपना लाल सूट पहने, बालों में परांदा लगाए, सजी-धजी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.
मोहित चौधरी के गाने 'लपेटे' पर सपना ने मजेदार डांस कर कमाल के एक्सप्रेशंस दिए हैं.
लंबी चोटी, पैरों में पायल और स्टेज पर सपना का डांस देख दर्शक खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए..
अपलोड होते ही सपना के इस वीडियो पर 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.