सपना ने अंखियों से गोली मारी, फैंस से पूछा सवाल
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के डांस, उनकी अदाएं , बोल्ड अंदाज के फैंस दीवाने हैं.
अपने ठुमके, लटके-झटके से पहचान बनाने वाली सपना की फैन फॉलोइंग भी देखते बनती है.
सपना भी आए दिन फोटोज, रील्स शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं.
Pic Credit: Sapna Choudhary Instagramसपना ने शानदार डांस करते हुए फैंस के साथ रील शेयर की है.
रील में सपना हैवी ज्वैलरी पहने नीली साड़ी में अपनी लटों के साथ खेलती नजर आ रही हैं.
वीडियो में सपना गोविंदा के मशहूर गाने अंखियों से गोली मारे पर गजब का डांस कर रही हैं.
सपना का ये लुक देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
पोस्ट के कैप्शन में सपना ने फैंस से सावल किया किस-किस को याद है यह गाना... कौन सी फिल्म का है?
हमेशा की तरह सपना की इस डांस वीडियो पर भी धड़ाधड़ लाइक्स आ रहे हैं.