हरियाणा की देसी क़्वीन सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
सपना के पूरे देश में लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
सपना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं.
लेटेस्ट वीडियो में सपना "लूट लिया हरियाणा" सॉन्ग पर ठुमके लगतीं नज़र आ रही हैं.
लेटेस्ट वीडियो में सपना "लूट लिया हरियाणा" सॉन्ग पर ठुमके लगतीं नज़र आ रही हैं.
यह वीडियो उनके किसी स्टेज परफॉर्मेंस का है. इसमें सपना बालों में परांदा के साथ लंबी चोटी डाले, सलवार सूट में दिख रही हैं.
उनका "लूट लिया हरियाणा" गाना हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
इस गाने में सपना हरजीत दीवाना और अक्की आर्यन के साथ शानदार केमिस्ट्री शेयर करती नजर आ रही हैं.
सपना के हरियाणवी गानों की वीडियो लगातार रिलीज होते रहते हैं.
बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.