सपना चौधरी ने अपने धमाकेदार डांस से पूरे देश में पहचान बनाई है.
शुरुआत में छोटे-मोटे प्रोग्राम में डांस करने वाली सपना चौधरी के फैंस की आज लम्बी लिस्ट है.
सपना ने अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाई और एक्टिंग तक का सफर तय किया.
करियर की शुरुआत में सपना को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
लेकिन सपना ने इतनी मेहनत की कि आज वे सभी के दिलों की जान बन गईं हैं.
बच्चे, बूढ़े से लेकर युवा तक सभी सपना के फैन हैं.
इसी बीच सपना ने अपने एक छोटे फैन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो राजस्थान का है. जहां एक बच्चा सपना के मशहूर गानों पर डांस करता नजर आ रहा है.
बच्चे का ये अंदाज देख सपना उसकी फैन हो गईं.
सपना ने बच्चे को खूब प्यार दिया और उसका वीडियो भी शेयर किया.
पोस्ट में सपना ने कहा कि मेरा नाम सपना था, लोगों ने मुझे सपना चौधरी बनाया.
साथ ही कहा ये नाम ओर इतना प्यार देने के लिए …….. शुक्रिया