हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपनी काबिलियत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है.
सिंगर-डांसर सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर खूब तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.
सपना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके चाहने वालों को उनके पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है.
Pic credit: itssapnachoudharyहाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सपना सत्संग में डांस करती नज़र आ रही हैं.
वायरल वीडियो में सपना माता रानी के जयकारे लगाती नजर आ रही हैं.
Pic credit: itssapnachoudharyपोस्ट शेयर करते हुए सपना ने लिखा, "आपको और आपके परिवार को हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 की एवं चैत्र नवरात्रि की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं."
Pic credit: itssapnachoudharyसपना ने आगे लिखा, "आशा करती हूं यह नव वर्ष आपके लिए शुभ मंगलमय हो और आपके जीवन में सुख–शांति, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करे."
Video credit: itssapnachoudharyबता दें कुछ समय पहले लाइव शो के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था.
Video credit: itssapnachoudhary
बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.