03 April 2022

सपना का 'भक्तिमय', डांस वीडियो वायरल 

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपनी काबिलियत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. 

Pic credit: itssapnachoudhary

सिंगर-डांसर सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर खूब तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. 

Pic credit: itssapnachoudhary

सपना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके चाहने वालों को उनके पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Pic credit: itssapnachoudhary

हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सपना सत्संग में डांस करती नज़र आ रही हैं. 

Pic credit: itssapnachoudhary

वायरल वीडियो में सपना माता रानी के जयकारे लगाती नजर आ रही हैं. 

Pic credit: itssapnachoudhary

पोस्ट शेयर करते हुए सपना ने लिखा, "आपको और आपके परिवार को हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 की एवं चैत्र नवरात्रि की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं." 

Pic credit: itssapnachoudhary

सपना ने आगे लिखा, "आशा करती हूं यह नव वर्ष आपके लिए शुभ मंगलमय हो और आपके जीवन में सुख–शांति, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करे." 

Video credit: itssapnachoudhary

बता दें कुछ समय पहले लाइव शो के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. 

Video credit: itssapnachoudhary


बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है. 

Pic credit: itssapnachoudhary


वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.

Pic credit: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More