सपना का रफल साड़ी कलेक्शन

By: Pooja Saha Pic Credit: itssapnachoudhary instagram 29th July 2021

हरियाणवी एक्ट्रेस सपना चौधरी साड़ी में बहुत ही ग्लैमरस दिखती हैं.

साड़ियों से उनको कितना लगाव है ये उनकी फोटोज और वीडियोज से पता चलता है.

सपना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने साड़ी लुक्स शेयर करती रहती हैं. आइए देखते हैं उनकी रफल साड़ियों का कलेक्शन.

सपना शिमर ब्लू रफल साड़ी में अपने फैंस का दिल जीत रही हैं!

ब्लू नेल पेंट, ब्लू आईशैडो और सिर पर जूड़ा उन पर काफी सूट कर रहा है.

पैरट ग्रीन रफल साड़ी और मल्टी कलर प्रिंटेड ब्लाउज में सपना का सादगी भरा लुक उनके फॉलोअर्स को पसंद आ रहा है. 

गले में मंगलसूत्र, कान में छोटे-छोटे झुमकों में सपना का लुक बहुत ही निखर कर आ रहा है.

ब्राउन रफल साड़ी और सिल्वर बैकलेस ब्लाउज में सपना का लुक देखते ही बन रहा है.

सपना का ये अंदाज उनके फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.

डार्क ग्रीन रफल साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इस साड़ी के साथ गले में पहना चीक भी सपना के लुक में चारचांद लगा रहा है.

सपना के इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके सभी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...