10th August 2021 Pic Credit: itssapnachoudhary By: Ayushi Tyagi

सपना चौधरी रॉयल लुक में भी ढाती हैं कहर


सपना चौधरी सिर्फ डांस के लिए ही नहीं अपने फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं.


सपना चौधरी का फैशन सेंस अमेजिंग है. एक्ट्रेस वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक अच्छे से कैरी करती हैं.



देसी क्वीन सपना रॉयल अंदाज में भी बेहद गॉर्जियस लगती हैं. 



सपना ट्रेडिशनल लुक को भी बड़ी शान से कैरी करती हैं. इस रॉयल ड्रेस में सपना का अलग अंदाज नजर आया. 

अपने लुक को रिच एंड ग्लैमरस बनाने के लिए सपना अपने ज्वैलरी के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती है.


सपना के इस लुक में उनका स्वैग देखने लायक है. साथ ही लाइट मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.


जड़ाऊ एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे के साथ सपना ने जो ज्वेलरी पहनी है वह काफी स्टाइलिश है. 

 सपना ने हैवी लहंगे के साथ सिंपल नेट का दुपट्टा कैरी किया है, जिसके बॉर्डर पर हल्की एम्ब्रॉयडरी की गई है.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें