19 January 2022

ब्लैक सूट में सपना, पंजाबी गाने पर दिखाई 'गुलाबी' अदा

Pic credit: itssapnachoudhary

 हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

Pic credit: itssapnachoudhary

वह सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं.

Pic credit: itssapnachoudhary

सपना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है.

Pic credit: itssapnachoudhary

वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना  काले रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं.

Pic credit: itssapnachoudhary

एक्ट्रेस ने काले सूट को गुलाबी दुपट्टे के साथ पेयर किया है. वह चुन्नी को हवा में लहराती नजर आ रही हैं.

Video credit: itssapnachoudhary

मांग में सिंदूर, कानों में बड़े-बड़े झुमके और लाइट मेकअप के साथ सपना ने अपने लुक कंप्लीट किया है. 

Pic credit: itssapnachoudhary

पोस्ट शेयर करते हुए सपना ने  लिखा- वियरिंग ब्लैक इज लाइफस्टाइल.

Video credit: itssapnachoudhary

फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. 

Pic credit: itssapnachoudhary

आपको बता दें सपना जब भी कोई वीडियो अपलोड करती हैं तो उसके व्यूज लाखों में जाते हैं.

Pic credit: itssapnachoudhary

ऐसे में सपना के फैन्स उनके लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

Pic credit: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More