हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
Pic credit:itssapnachoudharyरियाणवी क्वीन अपने डांसिंग और सिंगिंग स्टाइल के लिए बेहद मशहूर हैं.
सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अपना एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में उन्हें ”बोल तेरे मिठे मिठे बात तेरी साची लागे” गाना गाते हुए देखा सकता हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में सपना के पति वीर साहू भी दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान सपना ने एक बड़े सीक्रेट से पर्दा उठाया है.
Pic credit:itssapnachoudharyसपना चौधरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कई लोग मेरे से पूछते हैं आपको अपना कौन सा गाना पसंद है.
वह आगे कहती हैं कि सारे गाने मने मेरे बालका जैसे हैं, भेद भाओ मां नही कर सकती, जिस-जिस ने इसे नहीं सुना है उसे सुन ले’.