3 महीने डाइटिंग-वर्कआउट सब बेकार, कान्स जाकर पछताईं सपना! बोलीं- दिल टूट गया

22 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कान्स फिल्म फेस्टिवल में सपना चौधरी का डेब्यू धमाकेदार रहा. उन्होंने हरियाणा का नाम रोशन किया.

कान्स जाकर क्यों उदास हैं सपना?

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए सपना ने 3 महीने पहले से तैयारी कर ली थी. लेकिन लगता है इस मेहनत का उन्हें फल नहीं मिला.

सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बताती हैं कैसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में आने की उन्होंने तैयारी की.

वे कहती हैं- हमने करीबन 3 महीने पहले से डाइटिंग और वर्कआउट करना शुरू कर दिया था. खूब जिम में पसीना बहाया.

सपना ने कहा- मुझे लगा कान्स जाएंगे अच्छा खाना खाएंगे. लेकिन मेरा दिल टूट गया. टुकड़े टुकड़े हो गया. इनके (कान्स फेस्टिवल) किचन में कुछ नहीं मिला.

एक्ट्रेस को विदेश जाकर चाहे खाने के मामले में निराशा हाथ लगी हो, लेकिन डाइटिंग और वर्कआउट का रिजल्ट साफ दिखा.

अपने कान्स लुक में सपना चौधरी स्लिम लगीं. उन्होंने 30 किलो का हैवी गाउन पहनकर डेब्यू किया था.

सपना ने बताया कि उनके कान्स डेब्यू ने उनकी मां को इमोशनल कर दिया है. उन्हें अपनी बेटी पर नाज है.

सपना का हरियाणा से कान्स के रेड कारपेट तक का सफर तय करना वाकई में मिसाल है. आपको कैसा लगा उनका रेड कारपेट लुक?