21March 2022

सपना का धमाल, देसी अंदाज में फिर किया डांस

Pic credits: itssapnachoudhary

Heading 3


हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपनी काबिलियत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. 

Pic credits: itssapnachoudhary Supporting Text (span) Pic credit: itssapnachoudhary

सिंगर-डांसर सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर खूब तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. 

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

सपना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके चाहने वालों को उनके पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

सपना ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बखूबी से कमर लचकाती हुई नजर आ रही हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary


हाल ही में सपना चौधरी की पेट की सर्जरी हुई है. 

Pic credits: itssapnachoudhary

एक इवेंट के दौरान सपना की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. 

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना का पुराना अंदाज एक बार फिर देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना चौधरी के नए वीडियो पर उनके दीवाने खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना चौधरी नए डांस वीडियो में ब्राउन कलर के टॉप और स्कर्ट पहने दिख रही हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

बता दें सपना चौधरी के हरियाणवी डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल होते रहते हैं. उनके एक-एक डांस वीडियो को करोड़ों में व्यूज मिलते हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की पॉल्युलैरिटी में काफी बढ़ोतरी हुई है. 

Pic credits: itssapnachoudhary

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More