08 April, 2022

सिर्फ सूट पहनकर ही डांस क्यों करती हैं सपना चौधरी? 

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. 

Pic credit: itssapnachoudhary

सपना सोशल मीडिया पर  बेहद एक्टिव हैं. उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Pic credit: itssapnachoudhary

हालांकि, बहुत सारे फैन्स ऐसे भी हैं जो उनकी स्टेज परफॉर्मेंस के मुरीद हैं. 

Video credit: itssapnachoudhary

सपना के फैन्स जानते हैं कि वह स्टेज पर सिर्फ सूट पहनकर डांस करती हैं. 

Pic credit: itssapnachoudhary

सपना ऐसा क्यों करती हैं, इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया. 

Pic credit: itssapnachoudhary

सपना चौधरी ने शुरुआत में डांस के दौरान पहनने के लिए लहंगा बनवाया था. 

Pic credit: itssapnachoudhary

सपना ने बताया कि इस लहंगे से उनकी बॉडी ठीक से कवर नहीं हो रही थी.

Pic credit: itssapnachoudhary

हालांकि, सपना ने लहंगा पहनना छोड़ सलवार सूट पहनना शुरू कर दिया. 

Pic credit: itssapnachoudhary

उनके मुताबिक, सूट पहनने के लिए उन्हें किसी ने फोर्स नहीं किया था. 

Pic credit: itssapnachoudhary

सपना के मुताबिक, उनको डांस के दौरान शरीर ढका रहना ही पसंद है. 

Pic credit: itssapnachoudhary

हालांकि, लोगों को उनका सूट वाला अंदाज पसंद आया और लाखों फैंस बने.

Pic credit: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More