25 नवंबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सपना चौधरी का हाल हुआ ऐसा, लगानी पड़ रही झाड़ू, फिर हुआ ये

सपना चौधरी ने अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्हें झाड़ू मारते देखा जा सकता है. 

वीडियो में सपना पायजामा-टी शर्ट पहने आंगन में झाड़ू मार रही हैं.

फिर अचानक से सपना चौधरी का अंदाज और लुक एकदम बदल जाता है.

सपना हरी साड़ी में नजर आती हैं और सबके होश उड़ा देती हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, 'नारी एक… रंग अनेक.'

सपना चौधरी के इस गजब के लुक ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. 

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी के चर्चे अक्सर ही होते हैं.

फैंस को सपना का देसी से लेकर विदेशी हर अंदाज खूब पसंद आता है.

आपको सपना चौधरी के दोनों रूप कैसे लगे?