'लप्पू सा सचिन' पर सपना चौधरी का जवाब- जहर चाटकर मर जाओ, मजेदार है वीड‍ियो

8 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.

सपना का मजेदार वीडियो

शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो 'लप्पू सा सचिन' कहने वाली वायरल भाभी के वीडियो पर लिप सिंकिंग करती दिख रही हैं. 

सपना कहती हैं-  यहां आकर देखो कभी कि भाभियां कैसी हैं. एकदम जहर, चाट कर मर जाओ. बुड्ढों के भी दीये जल रहे हैं यहां प्यार में. 

'कह रही थी कि रूम में से बाहर नहीं जाती. पाकिस्तानी दिखाती थी फोन पर. कहां था पाकिस्तान, क्या रूम में ही था पूरा पाकिस्तान?'

सपना का वीडियो देखने के बाद फैंस की हंसी रोके नहीं रुक रही हैं.

फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि आपने तो हमारा दिन ही बना दिया.

दूसरे ने लिखा कि गजब की एक्टिंग करती हैं. वहीं कई लोगों ने कहा- आपने वायरल भाभी से ज्यादा अच्छी एक्टिंग की है. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सपना ने हाल ही में अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया था. गाने का टाइटल छोरी है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है.