07 January 2022

सलवार सूट में सपना चौधरी ने यूं ढाया कहर

Pic credits: itssapnachoudhary


हरियाणा की डांसिग क्वीन सपना चौधरी के डांस मूव्स के फैन्स बेहद दीवाने हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary Supporting Text (span) Pic credit: itssapnachoudhary

देसी क्वीन इंस्टाग्राम पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैन्स के साथ रील्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.     

Pic credits: itssapnachoudhary
Video credit: itssapnachoudhary

इस बार सपना ने सलवार सूट में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

सपना ने ब्लू कलर का सूट पहन फैन्स को इंम्प्रेस किया है. सपना इस सूट में वाकई हरियाणवी पटोला लग रही हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना चौधरी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'कयामत से कयामत तक'

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना की इन तस्वीरों को फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना सूट-सलवार के अलावा साड़ी लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

 उनके इस लुक को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है. 

Pic credits: itssapnachoudhary

 बता दें बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की शोहरत बढ़ी है.

Pic credits: itssapnachoudhary

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More