सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सपना पर इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, हर आउटफिट बहुत जंचता है.
सपना ब्लू लॉन्ग कुर्ता और रेड स्कर्ट के इस ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत जंच रही है.
माथे पर बोरली, लंबे झुमके, नाक में नथनी और हाथ में कड़ा सपना के लुक में चारचांद लगा रहा है.
'पायल चांदी की' गाने पर थिरकती सपना के इस डांस वीडियो पर काफी लाइक्स आए.
सपना इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ऑरेंज लहंगे के साथ पर्पल दुपट्टे का मैच काफी सूट कर रहा है.
सपना की डांसिंग अदाएं तो देखते ही बनती हैं.
सपना पर ब्लैक कलर का लहंगा भी अच्छा लग रहा है.
कमर में कलशी लिए सपना का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है!
ग्रे और पर्पल शेड भी सपना पर सूट कर रहा है.
सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं थी और फिर उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए.
सपना ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.