21 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

गाउन पहनकर चमकीं सपना चौधरी, बोलीं- देखी है ऐसी 'चमकीली लड़की'

सपना की अदाओं पर फिदा हुए फैंस

आजकर सपना चौधरी कई वजहों से सुर्खियों में हैं. कुछ वजहें पर्सनल हैं, तो कुछ प्रोफेशनल. खैर, हम इस पर नहीं जाएंगे. सीधा आपको हरियाणवी क्वीन की फोटोज दिखाएंगे. 

सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो हैवी गाउन पहनकर शरमाते हुए नजर आ रही हैं. 

ग्रे कलर की गाउन पर सपना चौधरी ने ग्लॉसी मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. 

फोटोज में सपना को अलग-अलग पोजे देते हुे देखा जा सकता है. कभी वो इतराते हुए दिखीं, तो किसी पोज में उनका स्वैग नजर आया. 

सपना चौधरी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, चमकीली लड़की. यहां नोटिस करने वाली बात ये है कि सपना जब भी फोटो शेयर करती हैं, उसके साथ धमाकेदार कैप्शन भी लिखती हैं. 


अगर उन्होंने कैप्शन में चमकीली लड़की लिखा है, तो कुछ सोच समझकर ही लिखा होगा. हम तो बस इतना समझ पाएं हैं कि वो इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं, जो हमेशा चमकती रहती हैं. 

हरियाणी क्वीन की फोटोज पर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं. कोई उन्हें क्वीन बता रहा है, तो उन्हें फायर कह रहा है. 

एक फैन ने कमेंट करते हुए सपना चौधरी को प्रिसेंस कहा. वहीं कई लोग फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. 

सच कहें तो सपना चौधरी की फोटोज ने मंडे ब्लूज से थोड़ी राहत दी है. है ना?