सिर पर चुन्नी, पांव में जूती- 'गोरी नाचे' पर झूमीं सपना
हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने लटके-झटके से सबको दीवाना बनाए हुए हैं.
सोशल मीडिया पर सपना का हर डांस वीडियो छा जाता है.
फैंस उनके डांस, उनके हर अंदाज, उनकी बोल्डनेस के दीवाने हैं.
सपना भी अपने फैंस को निराश नहीं होने देतीं, आए दिन अपने शानदार डांस के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
इसी बीच सपना ने मशहूर गाने गोरी नाचे पर ठुमके लगाते हुए मजेदार डांस वीडियो शेयर किया है.
जिसमें सपना पिंक कलर के सलवार सूट में पैरों में जूती पहने, सर पर चुन्नी डाले धमाकेदार डांस कर रही हैं.
वीडियो में सपना ने अपने शानदार डांस मू्व्स दिखाकर गदर मचा दिया है.
सपना का ये डांस वीडियो देख आप भी यकीनन थिरकने लगेंगे.
वीडियो पर फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस आ रहा है. पोस्ट पर अभी तक करीबन 90 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.