सपना चौधरी जब भी कोई पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर करती हैं वह वायरल हो जाता है.
7 दिसंबर को सपना ने लहंगे में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, "The world is brighter because of me." सपना के इस पोस्ट पर 54 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
Pic Credit: itssapnachoudhary
हाल ही में, सपना ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह व्हाइट कलर का लहंगा चोली पहने 'पट्टा गोली का' सॉन्ग पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.
दरअसल, सपना का नया म्यूजिक वीडियो 'पट्टा गोली का' रिलीज हो चुका है. इस गाने में सपना का दबंग अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Pic Credit: itssapnachoudharyहाल ही में, सपना ने अपने इंस्टा हैंडल पर साड़ी में भी फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आईं.
Pic Credit: itssapnachoudharyलाइट पिंक शिमरी ब्लाउज के साथ सिल्वर साड़ी में सपना का ट्रेडिशनल लुक कमाल लग रहा है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना ने मेकअप को मिनिमल रखते हुए फ्लोरल ईयरिंग्स पहने हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyनैचुरल ग्लोइंग लुक में सपना का डांस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyइससे पहले भी सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर वॉक करती नजर आ रही हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyब्लैक ड्रेस के साथ खुले बाल में सपना काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग चश्मा भी लगा रहा है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyवीडियो में सपना के डांस मूव्स देखने लायक हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना का हर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देता है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना चौधरी के हाल के दिनों में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और उनके सारे वीडियो मिलियन की संख्या में व्यूज लेकर आए हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना अपने फोटो से लेकर डांस वीडियो एवं अपने नए गाने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyयही वजह है कि सपना के फैंस उनकी नई पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं.
Pic Credit: itssapnachoudhary