सपना की दिलकश अदाएं

लहंगे में सपना चौधरी, देसी अंदाज पर फिदा फैंस

By: Sachin Dhar Dubey  7th December 2021
Pic Credit: itssapnachoudhary

 सपना चौधरी जब भी कोई पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर करती हैं वह वायरल हो जाता है. 

7 दिसंबर को सपना ने लहंगे में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, "The world is brighter because of me." सपना के इस पोस्ट पर 54 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary


हाल ही में, सपना ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह व्हाइट कलर का लहंगा चोली पहने 'पट्टा गोली का' सॉन्ग पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

 दरअसल, सपना का नया म्यूजिक वीडियो 'पट्टा गोली का' रिलीज हो चुका है. इस गाने में सपना का दबंग अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Pic Credit: itssapnachoudhary

हाल ही में, सपना ने अपने इंस्टा हैंडल पर साड़ी में भी फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आईं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

लाइट पिंक शिमरी ब्लाउज के साथ सिल्वर साड़ी में सपना का ट्रेडिशनल लुक कमाल लग रहा है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना ने मेकअप को मिनिमल रखते हुए फ्लोरल ईयरिंग्स पहने हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

नैचुरल ग्लोइंग लुक में सपना का डांस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

इससे पहले भी सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर वॉक करती नजर आ रही हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

ब्लैक ड्रेस के साथ खुले बाल में सपना काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग चश्मा भी लगा रहा है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

वीडियो में सपना के डांस मूव्स देखने लायक हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना का हर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देता है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना चौधरी के हाल के दिनों में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और उनके सारे वीडियो मिलियन की संख्या में व्यूज लेकर आए हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना अपने फोटो से लेकर डांस वीडियो एवं अपने नए गाने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

यही वजह है कि सपना के फैंस उनकी नई पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More