16th August 2021 By: Ayushi Tyagi Pic Credit: itssapnachoudhary

जब सपना चौधरी बोलीं-मुझसे पंगा मत लेना



हरियाणवी डांसर और एक्टर सपना चौधरी शादी के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. 



आपने सपना के कई अंदाज देखें होंगे. लेकिन, इन दिनों सपना का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है.



दरअसल, सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है.




वीडियो की शुरुआत में मजाकिया ढंग से सपना कहती हैं. मुझसे पंगे मत लेना. यहां देखें पूरा वीडियो




इससे पहले भी सपना फनी अंदाज में वीडियो शेयर कर चुकी हैं. उनके ये वीडियो भी जमकर वायरल हुए हैं. 




इस वीडियो में एक शख्स सपना से बोलता है चुटकी मार और सपना चुटकी मारते ही जोर से हंसने लगती हैं. 




सपना के इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 




हाल ही में सपना के कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और बाकी नए वीडियो जल्द आने वाले हैं.






बता दें कि सपना चौधरी ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें