ब्लू जंपसूट में सपना ने दिखाया कॉन्फिडेंस
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की अदाओं के फैंस दीवाने हैं.
सपना ज्यादातर सूट पहनती हैं लेकिन हर आउटफिट को अच्छे से कैरी करना जानती हैं.
वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में सपना का जादू चलता है.
अपने बोल्ड अंदाज से जलवा बिखेरने वाली सपना सबको अपने डांस से दीवाना बना लेती हैं.
सपना चौधरी ने ब्लू जंपसूट में अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों शेयर करते हुए सपना ने बताया कि वह कॉन्फिडेंट और खुश महसूस कर रही हैं.
पोस्ट पर सपना की तारीफ में एक ने लिखा आप हरियाणा के लिए गॉड गिफ्ट हो.
कई यूर्जस ने ये कहकर ट्रोल भी किया के वह अब पहले से मोटी हो गई हैं.
साथ ही कई फैंस ने डिमांड रखी कि सपना अपने बेबी की फोटोज भी शेयर करें.