बंदूक-गोली हाथ में लेकर टशन मारते दिखे सपना के पति, Video

12 Nov, 2022

सपना चौधरी के पति वीर साहू का टशन देखने लायक है. उनका लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है.

वीर साहू वीडियो में सीना ताने चल रहे हैं. वे बंदूक, गोलियां हाथ में पकड़े वॉक कर रहे हैं.

आंखों पर चश्मा, लंबी कद काठी, स्वैग में बंदूक पकड़े वीर का कॉन्फिडेंस कमाल का है.

इस वीडियो को शेयर कर वीर साहू ने लिखा- ठीक है हम बुरे हैं. यूजर्स वीर पर प्यार लुटा रहे हैं.

वीर साहू भी सपना की तरह स्टार हैं. उनके म्यूजिक वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं.

वीर साहू को पिछले दिनों ट्रांसफॉर्मेशन वायरल हुआ था. वीर ने वजन घटाकर सभी को चौंकाया था.

सपना चौधरी के पति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. फैंस उनके पोस्ट का इंतजार करते हैं.

वीर साहू की सपना संग जोड़ी पसंद की जाती है. दोनों मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.