By: Ayushi Tyagi 31st August 2021

सपना ने पति का भैंसों को नहलाते हुए बनाया वीडियो

Pic Credit: itssapnachoudhary Instagram

हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में सपना के पति वीर साहू देसी अंदाज में भैंसों को नहलाते दिखाई दे रहे हैं.

वहीं, वीडियो की शुरुआत में सपना चौधरी भैंसों को बुलाती नजर आ रही हैं. 

जब भैंसें सपना चौधरी के पास नहीं आतीं तो उनके पति वीर कहते हैं कि देख मैं बुलाकर दिखाता हूं. 

वीडियो शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, ‘ मिलिए हमारे परिवार से.’

 सपना और वीर के फैंस उनका ये देसी अवतार देखकर बहुत खुश हैं और पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू ने कई दिनों तक अपनी शादी को सार्वजनिक नहीं किया था.

सपना के मां बनने के बाद इन दोनों की शादी की खबर सामने आई थी.

बता दें कि सपना और वीर साहू शादी से पहले करीब 4 साल तक रिलेशनशिप में थे.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें