29 August,2022 (Photos:Veer Sahu Instagram)

हैंडमस हंक हैं सपना के पति, जबरदस्त है स्वैग

सपना का धमाकेदार डांस तो आपने खूब देखा होगा. मगर क्या आपने उनके हैंडसम हंक पति को देखा है?

सपना के पति वीर साहू का टशन और स्वैग जबरदस्त है. ऊपर से सोने पे सुहागा हैं वीर के किलर लुक्स.

वीर साहू भी सपना की तरह एक्टर और सिंगर हैं. यूपी-हरियाणा में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

वीर लुक्स के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स से कम नहीं. वीर साहू की पर्सनैलिटी दमदार है. तभी तो सपना उन्हें दिल दे बैठीं.

वीर का हरियाणवी इंडस्ट्री में अच्छा खासा रुतबा है. सपना की तरह वीर साहू भी बेबाक अपनी बात रखते हैं.

वीर साहू की किलर पर्सनैलिटी पर लड़कियां मर मिटती हैं. लंबे बाल, मूंछ-दाढ़ी में वीर डैशिंग दिखते हैं.

वीर पिछले दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से चर्चा में थे. उन्होंने एब्स बनाए थे. उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने सरप्राइज किया था.


वीर और सपना की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ने गुपचुप शादी की थी. इस शादी से उनका एक बच्चा है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More