21 March 2022


पति संग ट्रैक्टर पर घास लाती दिखीं सपना

Pic credits: itssapnachoudhary

Heading 3


हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी के देश भर में लाखों फैन्स हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary Supporting Text (span) Pic credit: itssapnachoudhary

सपना ने अपनी काबिलियत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. 

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

सपना चौधरी हमेशा ही अपने लटके-झटकों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

वे समय-समय पर अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary


लेटेस्ट वीडियो में सपना ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठकर मस्ती करती नज़र आ रही हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

इस वीडियो में सपना एक बच्चे के साथ ट्रॉली में बैठी हुई हैं और उनके पति ट्रैक्टर चला रहे हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary


यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स इसपर जमकर कमेंट्स और लाइक कर रहे हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary


सपना इसमें  घास का गट्ठा उठती नज़र आ रही हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, "ज़मींदार पूरे खोपर है म्हारे ट्रैक्टरां कै कड़े शोकर है."

Pic credits: itssapnachoudhary

हाल ही में सपना चौधरी की पेट की सर्जरी हुई है. 

Pic credits: itssapnachoudhary

एक इवेंट के दौरान सपना की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. 

Pic credits: itssapnachoudhary

बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की पॉल्युलैरिटी में काफी बढ़ोतरी हुई है. 

Pic credits: itssapnachoudhary

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More