हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी डांसर सपना चौधरी 'देसी क्वीन' के नाम से मशहूर हैं.
सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है.
सपना चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कभी-कभी धरती ऐसी लगती है, जैसे मां की गोद में लेटे हों.'
वीडियो में सपना ने नीले रंग का नाइट सूट पहन रखा है. वह प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच काफी रिलेक्स महसूस कर रही हैं.
सपना चौधरी हरियाणवी गानों पर डांस वीडियो के अलावा स्टाइलिश फोटोशूट और अपने देसी अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरती हैं.
हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति वीर साहू का वीडियो शेयर किया था.
वहीं, वीडियो की शुरुआत में सपना चौधरी भैंसों को बुलाती नजर आती हैं.
जब भैंसें सपना चौधरी के पास नहीं आतीं तो उनके पति वीर कहते हैं कि देख मैं बुलाकर दिखाता हूं.
वीडियो शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, ‘ मिलिए हमारे परिवार से.’
सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू ने काफी वक्त तक अपनी शादी को सार्वजनिक नहीं किया था.
सपना के मां बनने के बाद इन दोनों की शादी की खबर सामने आई थी.
सपना और वीर साहू शादी से पहले करीब 4 साल तक रिलेशनशिप में थे.