सपना चौधरी की प्रोफेशनल लाइफ खुली किताब की तरह है. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सीक्रेट रही है.
सपना ने खोला राज
एक दिन अचानक से सपना चौधरी की गुपचुप शादी की न्यूज ने सबको चौंका दिया. फिर बच्चा होने की खबर आई तो भी फैंस हैरान रह गए.
शादी और प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखने की वजह सपना ने एक इंटरव्यू में बताई है. उन्होंने बताया कि फैमिली इश्यूज की वजह से गुडन्यूज छुपानी पड़ी.
सपना ने बताया कि शादी के एक महीने के बाद ही वो प्रेग्नेंट हो गई थीं. सपना ने कहा कि वो और वीर साहू एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं.
वे कहती हैं- फैमिली में अचानक दो-तीन जवान लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए शादी को सीक्रेट रखा.
हरियाणवी कल्चर में जब घर में किसी जवान की मौत हो जाती है तो ऐसी चीजें रिवील नहीं करते, जहां खुशी का माहौल हो.
मैं शादी के 1 महीने बाद प्रेग्नेंट हो गई थी. इसलिए ये गुडन्यूज भी छुपानी पड़ी. ऐसा कुछ नहीं था कि ये सब छुपाकर मैंने कोई झंडे लहरा देने हैं.
सपना कहती हैं- कुछ बेवकूफ लोग थे उस वक्त, जो गलत बातें फैला रहे थे. जब हमें बताना था तो कुछ बेवकूफों ने ही उसे खराब कर दिया.
2020 में सपना और वीर साहू की शादी हुई थी. पेशे से वीर भी सिंगर और एक्टर हैं. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है.
इस शादी से उनका एक बेटा है. सपना अपने बेटे को सोशल मीडिया और पैपराजी से दूर ही रखती हैं.