31 Jan 2023
Source - Yogen Shah
मां बनने पर सपना चौधरी को मिले ताने, छलका दर्द, बोलीं- सबके चेहरे याद हैं...
सपना का दर्द
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं.
जिंदगी की इन्हीं तकलीफों पर बात करते हुए एक इवेंट के दौरान सपना इमोशनल हो गईं और कई बातें कही.
सपना ने कहा- 'हर किसी की जिंदगी में ऐसा दौर जरूर आता है, कि वो गिरता है, उठता है, संभलता है, फिर चलता है.'
'मेरी जिंदगी भी शुरू से ऐसी ही हैं. मैं गिरती हूं, उठती हूं, फिर संभलती हूं, फिर चलती हूं.'
Heading 3
'जब शादी हुई, बच्चा हुआ, सबने टॉन्ट मारा, अब क्या कर लेगी. अब तो ये गई, अब इसके बस की नहीं है. अब सपना का कुछ नहीं हो सकता.'
'लेकिन एक बात तुम्हें बता देना चाहती हूं कि यहां जितने भी लोग हैं. सब लोग अपनी मां से ही पैदा हुए हैं. मां बनने के बाद एक नारी और बलशाली हो जाती है.'
'तो मैं गर्व से कहती हूं मैं एक मां हूं. और मैं वो कर सकती हूं जो कोई सोच भी नहीं सकता. तो मुझे गिराओ, मैं फिर उठुंगी और चलती रहूंगी.'
सपना ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन लिखा- सब्र करो, चेहरे सबके याद है, वक्त की सुई लौट कर वापस आने वाली है.
सपना का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, लोग कमेंट कर उन्हें इंस्पिरेशन बता रहे हैं.