26 March 2022

सपना ने हरियाणवी स्टाइल में हेटर्स से कही ये बात 

Pic credits: itssapnachoudhary

Heading 3


हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपनी काबिलियत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. 

Pic credits: itssapnachoudhary Supporting Text (span) Pic credit: itssapnachoudhary

सिंगर-डांसर सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर खूब तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. 

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

सपना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके चाहने वालों को उनके पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

लेटेस्ट पोस्ट में सपना विशु पुथी के गाने मिनिस्टर पर थिरकती नज़र आ रही हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary


इस रील के माध्यम से सपना ने अपने हेटर्स को एक मैसेज भी दिया है. 

Pic credits: itssapnachoudhary

रील को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन लिखा, "सबके दिल  में धड़कते है हम. इसलिए कुछ लोगों की आँखों में रड़कते है हम."

Pic credits: itssapnachoudhary

हमेशा की तरह इस बार भी सपना के  नए वीडियो को लोग ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

इसके अलावा सपना ने कुछ बूमरैंग शेयर शेयर किया है. इसमें वे अलग-अलग पोज दे रही हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना अपनी ड्रेस से खेलती नजर आ रही हैं तो दूसरे में बालकनी में पोज दे रही हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना अपनी जुल्फे लहराती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है.

Pic credits: itssapnachoudhary

बता दें कुछ समय पहले लाइव शो के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. 

Pic credits: itssapnachoudhary


बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की पॉल्युलैरिटी में काफी बढ़ोतरी हुई है. 

Pic credits: itssapnachoudhary


वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More