रानी सी जिंदगी जीती हैं सपना चौधरी
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के दुनियाभर में लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं.
छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. घर चलाने के लिए सपना ने एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की.
सपना ने स्टेज परफॉर्मेंस मजबूरी में दी थी, लेकिन बाद में यही उनकी ताकत बन गया और वो हरियाणवी क्वीन के तौर पर मशहूर हो गईं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सपना चौधरी एक स्टेज शो के लिये लगभग 25 से 50 लाख रुपये फीस लेती हैं.
स्टेज परफॉर्मेंस के अलावा वो टीवी शो, म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया से भी काफी कुछ कमा लेती हैं.
सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर लगभग 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
कहा जाता है कि सपना चौधरी को महंगी गाड़ियों का काफी शौक है, उनके पास आओडी क्यू7, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.
सपना चौधरी की नेट वर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये है और इसके अलावा उनका दिल्ली के नजफगढ़ में आलीशान बंगला भी है.
सपना के पास वो सारी चीजें हैं जो एक लग्जरी लाइफ जीने के लिये होनी चाहिए, लेकिन फिर वो साधारण तरीक से जीने में विश्वास करती हैं.