जब 80 किलो पहुंच गया सपना चौधरी का वजन
हरियाणा की फेमस डांसर-परफॉर्मर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
सपना एक बच्चे की मां हैं. मां बनने के बाद सपना बढ़े वजन को लेकर काफी परेशान रहने लगी थीं.
प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ते वजन को लेकर सपना कहती हैं, इस पूरे प्रोसेस में जिस बात ने मुझे परेशान किया था, वो है मेरा वजन.
हरियाणवी क्वीन का कहना है, मेरा वजन बीच में बहुत बढ़ गया था. जब खुद की बॉडी को शीशे में देखती थी, तो मुझे रोना आ जाता था.
डिलीवरी के बाद सपना 80 किलो की हो गई थीं. पर फिर भी उन्होंने किसी तरह एक साल के अंदर 20 से 25 किलो वजन घटा लिया.
अब भी सपना पूरी तरह शेप में नहीं आई हैं, लेकिन हां पहले से बेहतर कंडीशन में हैं.
वजन कम करने के लिये ना तो सपना ने डाइटिंग की और ना ही वर्कआउट. उन्होंने कुछ नुस्खे आजमा कर अपना वेट कंट्रोल किया.
अपने करियर के ग्राफ पर सपना कहती हैं, करियर को लेकर मैं इतना टेंशन नहीं लेती हूं. ग्राफ्स की चिंता तो बिलकुल भी नहीं है.