17 जुलाई 2022 सोर्स - इंस्टाग्राम

जब 80 किलो पहुंच गया सपना चौधरी का वजन

हरियाणा की फेमस डांसर-परफॉर्मर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.


सोर्स - इंस्टाग्राम


सपना एक बच्चे की मां हैं. मां बनने के बाद सपना बढ़े वजन को लेकर काफी परेशान रहने लगी थीं.

सोर्स - इंस्टाग्राम

प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ते वजन को लेकर सपना कहती हैं, इस पूरे प्रोसेस में जिस बात ने मुझे परेशान किया था, वो है मेरा वजन. 

सोर्स - इंस्टाग्राम

 हरियाणवी क्वीन का कहना है, मेरा वजन बीच में बहुत बढ़ गया था. जब खुद की बॉडी को शीशे में देखती थी, तो मुझे रोना आ जाता था.

सोर्स - इंस्टाग्राम

डिलीवरी के बाद सपना 80 किलो की हो गई थीं. पर फिर भी उन्होंने किसी तरह एक साल के अंदर  20 से 25 किलो वजन घटा लिया. 

सोर्स - इंस्टाग्राम

अब भी सपना पूरी तरह शेप में नहीं आई हैं, लेकिन हां पहले से बेहतर कंडीशन में हैं. 

सोर्स - इंस्टाग्राम

वजन कम करने के लिये ना तो सपना ने डाइटिंग की और ना ही वर्कआउट. उन्होंने कुछ नुस्खे आजमा कर अपना वेट कंट्रोल किया. 

सोर्स - इंस्टाग्राम

अपने करियर के ग्राफ पर सपना कहती हैं, करियर को लेकर मैं इतना टेंशन नहीं लेती हूं. ग्राफ्स की चिंता तो बिलकुल भी नहीं है. 



सोर्स - इंस्टाग्राम
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More