सपना के इन झुमकों ने लूटा फैंस का दिल!

28th July 2021 Pic Credit:  Sapna choudhary Instagram By: Ayushi Tyagi


हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी देखने में जितनी खूबसूरत हैं इतना ही उनका फैशन लाजवाब है.


 लोग सपना के फैशन और स्टाइल से तो वाकिफ हैं ही लेकिन सपना का ज्वेलरी कलेक्शन भी बेहद यूनिक है. 


सपना चौधरी सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि वेस्टर्न लुक में भी ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.


इस चमचमाती साड़ी के साथ सपना ने जिस तरह से ब्लू रंग के ईयररिंग कैरी किए हैं. इससे उनके लुक में चार चांद लग गए हैं.

आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी के झुमकों का कलेक्शन बेहद अमेजिंग है. इसका अंदाजा इन तस्वीरों से लगा सकते हैं 



सपना हर ड्रेस के साथ अलग तरह के ईयररिंग पहनती हैं. जैसे इस ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ सपना के लटकन वाले झुमके बेहद खास और यूनिक हैं.




सिर्फ डांस और एक्टिंग स्किल ही नहीं, सपना के पास शानदार फैशन सेंस का भी टैलेंट है. 


सपना हर ड्रेस को झुमकों और अन्य फैशनेबल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करना पसंद करती हैं.


इस वीडियो में सपना दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ड्रेस के साथ पेयर की गई ज्वेलरी और झुमके आपका दिल जीत लेंगे.




सपना चौधरी अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन वीडियो और फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें