हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आज सिर्फ डांसर नहीं, बल्कि ब्रांड के तौर पर जानी जाती हैं. 32 साल की उम्र में उन्होंने जो कामयाबी हासिल की है. वो बेहद कम लोगों को नसीब होती है.
सपना को है किस बात का डर?
अक्सर सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इन दिनों उनका नया वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने अपना सबसे बड़ा डर शेयर किया है.
एक इंटरव्यू में सपना ने बताया, 'मैं जब मां बनी, तो लोगों ने मुझे काम देना बंद कर दिया. जो लोग मुझे म्यूजिक वीडियो ऑफर करते थे. वो कहने लगे कुछ होगा, तो बताएंगे मैम.'
'मैंने देखा कैसे मां बनने के बाद लोग महिलाओं को जज करने लगते हैं. सोचते हैं कि अब ये काम नहीं कर सकती. मेरा असली स्ट्रगल मां बनने के बाद ही शुरू हुआ.'
इसके बाद उन्होंने बताया, 'मैं अपनी फैमिली की रीढ़ की हड्डी हूं. पिता की मौत के बाद मैंने काम करना शुरू किया.'
'मुझे समझ आ गया था कि अगर मैं बाहर नहीं निकली, तो मेरा परिवार नहीं चल पाएगा. मुझे पता है अगर मैं नहीं रही, तो लोग मेरी फैमिली के लोगों को खा जाएंगे.'
हरियाणवी क्वीन ने स्टेज के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुआ कहा, 'मैं स्टेज कभी नहीं छोड़ सकती. वो मेरी जिंदगी से कभी नहीं जाएगा.'
'मैं कभी-कभी बैठ कर सोचती भी हूं. यार आज तो मैं स्टेज कर रही हूं, लेकिन आज से पांच साल बाद बंद हो गए, तो मेरा क्या होगा. एक दिन इसे बंद करना पड़ेगा.'
पिता की मौत के बाद सपना ने 13 साल की उम्र में स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू किया था. स्टेज शो से वो इतनी पॉपुलर हुईं कि आज देश ही नहीं, बल्कि विदेशो में भी उनके गाने की चर्चा होती है.