सपना चौधरी ने कान्स में पहना 30 किलो का गाउन, चलना हुआ मुश्किल, ट्रोल्स ने पूछा- क्यों पहनी?

19 मई 2023

हरियाणा की शान सपना चौधरी ने वो कर दिखाया है जिसपर देश को नाज है. हरियाणा की छोरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल का सफर तय किया है.

सपना का कान्स लुक वायरल

फेमस डांसर सपना ने कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू किया है. उनके लिए ये किसी बड़े सपने के सच होने जैसा है.

देसी क्वीन सपना का इंटरनेशनल इवेंट में मॉर्डन लुक दिखा. सपना ने 30 किलो का सॉफ्ट पिंक गाउन पहनकर लाइमलाइट लूटी.

30 किलो का ये हैवी गाउन पहनकर चलना उनके लिए बड़ा चैलेंजिंग साबित हुआ. फिर भी सपना ने ग्रेसफुली खुद को रेड कारपेट पर कैरी किया.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें सपना को हैवी गाउन पहनकर गाड़ी में बैठने में काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है. हाई हील्स में चलना भी उनके लिए टफ रहा.

सपना को रेड कारपेट पर लॉन्ग ट्रेन गाउन में चलने में दिक्कत हुई. गाउन चलते वक्त उनके पैरों में फंस रहा था. फैंस सपना की इस कोशिश की दाद दे रहे हैं.

हालांकि ट्रोल्स हैवी गाउन पहनने पर उनकी आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है जब चला-बैठा नहीं जा रहा, तो ऐसा गाउन पहना ही क्यों.

लेकिन फैंस को सपना पर गर्व है. इस लुक में सपना स्लिम दिख रही हैं. हाई हेयरबन, ग्लोइंग मेकअप में सपना की ब्यूटी निखर रही है.

एक वक्त था जब ट्रोलिंग के चलते सपना ने सुसाइड की कोशिश की थी. जान बचने के बाद सपना ने अपनी लाइफ को डिजर्विंग बनाया. और देखिए, आज वे बड़ी स्टार हैं.