08 February 2022

'चांद वाला मुखड़ा' गाने पर सपना का डांस देखा?

Pic credits: itssapnachoudhary

Heading 3


हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी अपने डांस मूव्स से लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary Supporting Text (span) Pic credit: itssapnachoudhary

सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके चाहने वालों को उनके पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

सपना का हर पोस्ट शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है.

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credit: itssapnachoudhary

स्टेज पर आते ही सपना अपने फैंस के दिलों में आग लगा देती हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary


सपना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह स्टेज पर मस्ती भरे अंदाज़ में डांस करती नज़र आ रही हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना के इस अंदाज़ को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

वीडियो में सपना सी ग्रीन कलर का सूट पहनकर डांस करती नज़र आ रही हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना का अंदाज पूरी तरह 'देसी' लग रहा है.  वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन लिखा, "मैं सागर से भी गहरी हूँ , तुम कितने कंकर फेंकोगे." 

Pic credits: itssapnachoudhary

इससे पहले सपना सरसों के खेत में कमर थिरकाती हुई नजर आई थीं. 

Pic credits: itssapnachoudhary

सपना चौधरी के हरियाणवी डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल होते रहते हैं. उनके एक-एक डांस वीडियो को करोड़ों में व्यूज मिलते हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary

बिग बॉस में शामिल होने के बाद सपना की पॉल्युलैरिटी में काफी बढ़ोतरी हुई है. 

Pic credits: itssapnachoudhary

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना इस साल बेहद बिजी रहने वाली हैं. उनके कई सारे गाने बैक टू बैक रिलीज होने वाले हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More