29 March, 2022

'सइयां दिल में आना रे' पर सपना का धमाकेदार डांस

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर धमाकेदार वापसी कर ली है.

Pic credit: itssapnachoudhary

सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic credit: itssapnachoudhary

इस वीडियो में सपना ग्रीन वेस्टर्न ड्रेस में 'सईयां फिर से आना रे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

Pic credit: itssapnachoudhary

बता दें कि फैन्स को सपना की तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Pic credit: itssapnachoudhary

एक्ट्रेस के वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तुरंत वायरल हो जाते हैं.

Pic credit: itssapnachoudhary

बता दें कि सपना तबीयत खराब होने की वजह से कुछ दिनों पहले अस्पताल में एडमिट थीं.

Pic credit: itssapnachoudhary

इस दौरान वहां से भी अपनी तबीयत के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपडेट देती रहती थीं.

Pic credit: itssapnachoudhary

अब सपना फिर से एकदम स्वस्थ होकर अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Pic credit: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More