डासिंग क्वीन सपना शानदार डांस के लिए जानी जाती हैं.
अब सपना ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.
Pic Credit: Sapna Chaudhary Instagramदेसी गर्ल का ये वीडियो देखकर आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा.
सपना अपने पति वीर साहू के गाने पर अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं.
Pic Credit: Sapna Chaudhary Instagramरेड सूट में ठुमके लगाकर इंटरनेट का तापमान फिर एक बार बढ़ाती दिखीं हैं.
Heartthrob गाना सपना के पति सिंगर वीर साहू ने गाया है.
हमेशा की तरह एक बार फिर सपना ने डांस से महफिल लूट ली.
इसी बहाने सपना ने अपनी अदाओं से गाने का प्रमोशन भी कर दिया है.