पहली बार हरियाणा की डांसर-सिंगर सपना चौधरी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए इंटरनेशनल ट्रिप पर गई हैं.
सपना ने सुनाई आपबीती
सपना ने सच में हरियाणा का नाम रौशन किया है. पर सपना के लिए यह जर्नी कुछ आसान नहीं रही.
कान्स तक पहुंचने का सफर, फ्लाइट में बैठने से लेकर रेड कारपेट पर वॉक करने तक की जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही.
जब सपना का कान्स का वीजा उनके हाथ में आया था तो वहां से उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताना शुरू किया.
सपना ने कहा- जब वीजा आ गया तो कन्फर्म हुआ कि मैं कान्स जा रही हूं. मैंने जल्दी में उसी दिन रात की फ्लाइट कराई.
"जब तक फ्लाइट में बैठी, मैंने बहुत सारी फोटोज क्लिक कराईं. Nice एयरपोर्ट पर पहुंची तो कस्टम वालों ने मेरा सारा सामान निकाल लिया."
"लिक्विड स्प्रे बोतल की कैपेसिटी 120 से 150 एमएल होती है. मेरे पास इससे ज्यादा कैपेसिटी की थीं. मेरे पास कैंची थी वो भी उन्होंने निकाल ली."
"कोई नुकीली धारदार चीज कैरी करने की इजाजत नहीं इसलिए उन्होंने मेरा हेयर का सारा सामान निकाल लिया."
"यहां कान्स एयरपोर्ट पर आई तो मैंने स्प्रे बोतल बाहर से खरीद ली. सीजर की जगह होटल की किचन से चाकू ले लिया."
"तो हमने चीजों को लेकर जुगाड़ कर लिया. छोड़ेंगे नहीं जुगाड़ करके मानेंगे. यहां तक की हमारी जर्नी मुश्किलों भरी तो रही है."