हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं. लेकिन अब उन्होंने पति और बेटे पोरस संग एक फोटो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है.
सपना और उनके पति वीर ने इंस्टाग्राम पर गांव में सिंपल लाइफ एन्जॉय करते हुए फोटो शेयर की हैं. तस्वीरों में उन्हें सुकून से बैठे देखा जा सकता है.
फोटोज में सपना अपनी पालतू गाय को सहला रही हैं. उनके पीछे पति वीर साहू बेटे को गोद में लेकर बैठे हुए हैं. दोनों का साधारण अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
दोनों ने पोस्ट के कैप्शन मे लिखा, 'जीवन में अकेले कुछ नहीं होता. ये बात और है हमें आधा अधूरा देखने की आदत है. क्योंकि हमारी दृष्टि अधूरी है… हम पूर्ण नहीं हैं. शिव के बिना शक्ति अधूरी है, शक्ति बिना शिव. महाशक्ति महाशिव के महामिलन के महापर्व महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.'
यूजर्स दोनों के पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया, बहुत बेहतरीन, बहुत सुंदर.' दूसरे ने लिखा, 'भाई आपका नेचर सही है तभी तो आप सबसे अलग हैं.'
सपना चौधरी और वीर साहू ने जनवरी 2020 में गुपचुप शादी रचा ली थी. इस शादी को लेकर खूब चर्चा हुई. 2021 में सपना ने अपनी शादी की डेट का खुलासा किया था.
5 अक्टूबर को सपना चौधरी ने अपने बेटे पोरस को जन्म दिया था. हालांकि सपना और वीर ने अभी तक अपने बेटे के चेहरे के दीदार फैंस को नहीं करवाए हैं.
सपना चौधरी को हाल ही में पंजाबी फिल्म 'ओए मखना' में देखा गया था. उन्होंने इसमें नेहा कक्कड़ और एमी विर्क के गाए गाने 'चढ़ गई चढ़ गई' पर परफॉर्म किया था.