सपना चौधरी पर भी छाया Squid Game का बुखार! 

By: Meenakshi Tyagi  Pic: Netflix/itsapnachoudhary instagram 26th October 2021

Netflix पर स्ट्रीम हो रही साउथ कोर‍ियन वेब सीरीज Squid Game पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय हो चुकी है. 

इसमें बुरी तरह कर्ज में डूबे 456 लोगों के बीच एक कंपटीशन की कहानी है. ये सभी कर्ज से निकलने के लिए एक गेम खेलते हैं. 

गेम में शरीक लोगों को बच्चों के कुछ खेल खेलने हैं. इस खेल को अगर कोई जीत जाता है तो उसे करीब 300 करोड़ रुपये मिलेंगे. 

जो शख्स खेल से आउट होगा, उसे दुनिया से भी अलव‍िदा कहना पड़ेगा. गेम में एलिमिनेशन का मतलब जान से हाथ धो बैठना है. 

इसमें नौ एप‍िसोड्स है जिसमें 6 गेम्स दिखाए गए हैं. इनमें से एक गेम है, रेड लाइट ग्रीन लाइट...जिसे हम स्टैच्यू गेम के तौर पर जानते हैं. 

गेम में एक डॉल दिखाई देती है, जो इस सीरीज की पहचान बन चुकी है. गेम के दौरान जो स्टैचू पोजिशन में नहीं मिलता, उसे गोली मार दी जाती है. 

दुनिया भर के दर्शकों के अलावा हरियाणवी डांसर  सपना चौधरी पर भी स्क्विड गेम का खुमार छाया हुआ है. 

 डांसर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्क्विड गेम के रेड लाइट ग्रीन लाइट गेम खेलते नजर आती हैं. 

हरियाणवी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर और डांसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

हाल ही में उन्होंने इंस्टा हैंडल पर करवाचौथ की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही हैं. 

इन फोटोज में सपना पति वीर साहू के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाती नजर आ रही हैं. 

सपना ने लाल रंग के लहंगा के साथ सिल्वर ज्वेलरी कैरी की है. 

फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैंस करवाचौथ की बधाई दी है.

सपना का बेटा एक साल का हो गया है. हाल ही एक्ट्रेस ने अपने बेटे के जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बेटे की एक झलक दिखाई थी.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...