जब सपना चौधरी के घर हुआ सुष्मिता सेन की वजह से कलेश, मामला जानकर होगी हैरानी

20 Apr 2024

Credit: Instagram

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी फैन्स के साथ उनकी लाइफ को लेकर बहुत कुछ शेयर करती रहती हैं.

सपना के नाम पर कलेश 

अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने नाम का किस्सा सुनाया है. सपना कहती हैं- मेरे नाम की वजह से घर में बहुत कलेश हुआ है.

'मैं 1995 में पैदा हुई थी. 94 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी थीं, तो मैं मेरी ताई के घर पर हुई थी.'

'ताई-ताऊ को मेरा नाम सुष्मिता रखना था. मेरा पापा को सुमन रखना था. नाम S से ही निकला था.'

'मेरी मम्मी को सपना रखना था. वो कहती थीं कि सुष्मिता कितना लंबा नाम है. मैं अपनी बेटी का सपना ही रखूंगी.'

'फिर मम्मी ने मुझे सपना-सपना बोलना शुरू कर दिया. आखिरी में मम्मी जीती और मेरा नाम सपना रख दिया.'

सपना बतती हैं कि जन्मपत्रि में उनका नाम सुमन ही है, क्योंकि उस पर उनके पापा का राइट था. तो इतनी सी थी सपना के नाम की दिलचस्प कहानी.