हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस सिर्फ हरियाणा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyदेसी क्वीन अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर रील्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyबोट पर मस्ती करते हुए सपना ने ऐसी ही कुछ तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना ने लाल स्वेटशर्ट पहन रखी है और वे बोट पर बैठकर अपने बाल लहरा रहीं हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना तरह-तरह के दिलकश पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. फैंस को उनकी ये अदाएं बहुत पसंद आ रही हैं.
सपना ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है "Darling shine. that’s all."
देसी अंदाज छोड़ अब सपना अपने मॉर्डन लुक से भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyहाल ही में सपना ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह मॉर्डन लुक में नजर आ रही थीं.
Pic Credit: itssapnachoudharyब्लैक लेदर जैकेट में सपना का स्टाइलिश लुक देखते ही बनता है.
Pic Credit: itssapnachoudharyइससे पहले भी सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर वॉक करती नजर आ रही हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyब्लैक ड्रेस के साथ खुले बाल में सपना काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग चश्मा भी लगा रहा है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना का हर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देता है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना चौधरी के हाल के दिनों में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और उनके सारे वीडियो मिलियन की संख्या में व्यूज लेकर आए हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसपना अपने फोटो से लेकर डांस वीडियो एवं अपने नए गाने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyयही वजह है कि सपना के फैंस उनकी नई पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं.
Pic Credit: itssapnachoudhary