देसी क्वीन सपना चौधरी ने बोट पर यूं की मस्ती

By: Siddharth Rai 30th November 2021

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस सिर्फ हरियाणा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

देसी क्वीन अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर रील्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

बोट पर मस्ती करते हुए सपना ने ऐसी ही कुछ तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है.

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना ने लाल स्वेटशर्ट पहन रखी है और वे बोट पर बैठकर अपने बाल लहरा रहीं हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना तरह-तरह के दिलकश पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. फैंस को उनकी ये अदाएं बहुत पसंद आ रही हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है "Darling shine. that’s all." 

Pic Credit: itssapnachoudhary

देसी अंदाज छोड़ अब सपना अपने मॉर्डन लुक से भी  काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

हाल ही में सपना ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह मॉर्डन लुक में नजर आ रही थीं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

ब्लैक लेदर जैकेट में सपना का स्टाइलिश लुक देखते ही बनता है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

इससे पहले भी सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर वॉक करती नजर आ रही हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

ब्लैक ड्रेस के साथ खुले बाल में सपना काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग चश्मा भी लगा रहा है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना का हर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देता है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना चौधरी के हाल के दिनों में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और उनके सारे वीडियो मिलियन की संख्या में व्यूज लेकर आए हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

सपना अपने फोटो से लेकर डांस वीडियो एवं अपने नए गाने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

यही वजह है कि सपना के फैंस उनकी नई पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More