सपना चौधरी अपने लटके-झटके, ठुमकों से फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं.
फैंस सपना के डांस वीडियो, उनके नए गानों के इंतजार में रहते हैं.
हाल ही में सपना का नया गाना 'सोने की तागड़ी' रिलीज हुआ है.
सपना के इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
गाने के वीडियो में सपना के एक्सप्रेशंस ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
इसी बीच सपना ने गाने का BTS वीडियो शेयर किया है.
कभी साड़ी तो तभी लहंगा पहनकर सपना ने जबरदस्त ठुमके लगाकर कहर ढा दिया है.
वीडियो में सपना रेड साड़ी पहनकर बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं.
सपना का यह गाना भी फैंस को खूब पसंद आया है, वीडियो लाखों व्यूज पार कर चुका है.