हरियाणवी एक्ट्रेस सपना आए-दिन इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेसेज के लिए उनका लव उनके फोटोज में झलकता है.
ब्लैक ब्लाउज, पतले रेड बॉर्डर की व्हाइट साड़ी और उस पर ताश के पत्तों का प्रिंट बहुत अच्छा लग रहा है.
सपना का सादगी भरा लुक सभी को पसंद आ रहा है.
सपना इस ब्लैक साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
ब्लैक शिमर ड्रेस और सिर पर जूड़ा सपना पर जंच रहा है.
सपना का ये ग्लैमरस वेस्टर्न अवतार देखते ही बनता है.
सपना का ये डांस वीडियो उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
सपना इस फोटो में बहुत कॉन्फिडेंट दिख रही हैं. उन पर ये हेयरस्टाइल और मेकअप सूट कर रहा है.
सपना इस ब्लैक ड्रेस में झूले पर बैठकर काफी हैपी फील कर रही हैं.
इस टाइगर प्रिंट ड्रेस में सपना किसी टाइग्रेस से कम नहीं लग रही हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड टॉप और व्हाइट पैंट सपना पर बहुत जंच रहा है.
ब्लैक पर व्हाइट पोल्का डॉट टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में सपना बहुत कॉन्फिडेंट लग रही हैं.
सपना का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
सपना का व्हाइट सूट में ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सपना इस व्हाइट चूड़ीदार ड्रेस में काफी खुश नजर आ रही हैं.
व्हाइट सूट और हेवी ईयररिंग को सपना ने बड़ी सहजता से कैरी कर रखा है.