आमिर की 'दंगल गर्ल' से कैसे बनी SRK की 'जवान', करोड़ों में फीस, इतनी है नेटवर्थ

5 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की जवान फिल्म इन दिनों सुर्खियां ही सुर्खियां बटोर रही है. वहीं फिल्म की कास्ट की भी खूब चर्चा हो रही है. 

सान्या बनी SRK की गर्ल गैंग का हिस्सा

सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में शाहरुख की गर्ल गैंग का हिस्सा बनी हैं. एक्ट्रेस इन दिनों बेहद लाइमलाइट में हैं. 

सान्या ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म दंगल से की थी. इसमें उन्होंने बबीता फोगाट का किरदार निभाया था. 

सान्या ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म दंगल से की थी. इसमें उन्होंने बबीता फोगाट का किरदार निभाया था. 

सान्या 31 साल की हैं और अपने करियर में कई हिट्स दे चुकी हैं. 'दंगल' के बाद उनकी सबसे बड़ी हिट आयुष्मान खुराना के साथ की 'बधाई दो' है.

सान्या कई बड़े एक्टर्स संग काम कर चुकी हैं. साथ ही पटाखा, फोटोग्राफ, लूडो, हिट-द फर्स्ट केस जैसी फिल्मों में बतौर लीड नजर आई हैं.

वैसे सान्या इन्वेस्टमेंट के मामले में भी पक्की हैं. इसके लिए वो अपने पिता पर पूरा भरोसा करती हैं. उनका मुंबई में खुद का 3 BHK फ्लैट है.

सान्या के इंस्टाग्राम पर 20 लाख से भी ज्यादा फोलोअर्स हैं. एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करती हैं. 

एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सान्या की नेट वर्थ 5 मिलियन यानी 50 लाख से भी ज्यादा है.