4 साल बॉयफ्रेंड संग लिवइन में रही एक्ट्रेस, हुआ ब्रेकअप, दोनों का बात करने से इनकार

27 Apr 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस श्रुति हासन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका  संग ब्रेकअप हो गया है.

टूटा श्रुति हासन का रिश्ता 

श्रुति और शांतनु लंबे समय से डेटिंग कर रहे थे. पिछले कुछ साल सालों से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे. चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिये हैं. 

अब ईटाइम्स को दिये इंंटरव्यू में शांतनु ने ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- मुझे माफ करिये. मैं अभी इस पर किसी तरह का कमेंट नहीं करना चाहता.

वहीं श्रुति ने बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप की खबरों पर खामोशी बनाए रखने का फैसला किया है. एक्ट्रेस ने हाल में  एक क्रिप्टिक नोट लिखते हुए कहा था- ये एक बहुत क्रेजी जर्नी थी.

'अपने बारे में और लोगों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला.' इसके बाद से ही इनके ब्रेकअप की चर्चा होने लगी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन को आखिरी बार ‘सलार’ में देखा गया था. वहीं शांतनु एक फेमस डूडल और मल्टीडिस्पलनरी विजुअल आर्टिस्ट हैं.

शांतनु ने रफ्तार, डिवाइन और ऋत्विज सहित कई पॉपुलर हस्तियों के साथ काम किया है.